*एक हात मदतीचा देऊया*

गेली दोन तीन महिने झालीत आपण कोरोना या व्हायरसमुळे त्रस्त झालो आहेया सारख्या प्राणघातक आजारावर मात  करण्यासाठी आपण सर्वांनी एकत्र आले पाहिजेकोरोना सोबत लढण्यासाठी केवळ हातात हात घालून नव्हे तर शासनाने दिलेल्या नियमांचे पालन करणे अगत्याचे आहेआज या कोरोनाने आपल्याला सर्व स्तरावरचशिस्त  स्वच्छतेची शिकवण दिली आहेस्वच्छता कर्मचाऱ्यांसह डॉक्टर,पोलीसप्रशासन दिवसरात्र लढत हेकोरोनामुळे सरकारला संपूर्ण देशात लॉककडाऊन करावे लागलेत्यामुळे गरिबांचे खाण्या-पिण्याचे  पुरते हाल झालेहे लक्षात घेता काही सेवाभावी संस्थांनी आर्थिक तसेच वेगवेगळ्या मार्गांनी मदतीचा हात गरजवंतांना दिला. जैन इरिगेशन कंपनीचे अध्यक्ष अशोकभाऊ जैन यांच्यापासून प्रेरित होऊन  चित्रकार आनंद पाटील यांनी एक जबाबदार नागरिक म्हणून कोरोनातील विध्वंसक परिस्थितीवर मात करण्याच्या उद्देशाने हा उपक्रम हाती घेतला आहे.
तरी प्रशासनाला मदत करून एक खारीचा वाटा सर्वांनी उचलावा हि विनंती.
चित्रकार आनंद पाटील यांनी लॉकडाऊनच्या काळात ७० च्या वर चित्रे रेखाटली  आहेतसदरील चित्रे विक्रीस आहेतआपणापैकी कुणास चित्रे विकत घावयाची असल्यास ९४२२२७६८२६ या क्रमांकावर संपर्क करावेया चित्रांच्या विक्रीचा उद्देश असा आहे की या चित्राच्या किंमतीतील ७५ टक्के रक्कम ही शासनाला मदत स्वरूपात देण्यात येईल. तरी आपण मदतीचा हात देऊन चित्रे विकत घ्यावी असे आवाहन चित्रकार आनंद पाटील यांनी केले आहे.


* एक हाथ मदद का *

 कोरोना इस प्राणघातक बीमारी की रोकथाम के लिए सभी ने सामूहिक प्रयास करना आवश्यक है। कोरोना से लढ़ने के लिए शासन ने दिये हुए नियमो का पालन करना जरूरी है। इसके लिए हमें सभी स्तर पर अनुशासन एवं स्वच्छता का आचरण करना महत्त्वपूर्ण है। सफाई कर्मचारियों सहित डॉक्टर, नर्सेस, पुलिस, प्रशासन दिन-रात कोरोना से निपटने के लिए कार्यरत है। कोरोना के कारण सरकार को संपूर्ण देश में लॉकडाऊन जारी करना पड़ा। जिसके चलते गरिबों के खाने पिने की समस्या निर्माण हुई। इस बात को ध्यान में लेते हुए कुछ सेवाभावी संस्थाओं ने आर्थिक तथा अलग अलग तरह से गरीबों को मदद की है।  
जैन इरिगेशन में कार्यरत आर्टिस्ट आनंद पाटील ने जलरंग द्वारा अपनी विशिष्ट शैली में निरंतर पाँच दिनों तक सोशल मीडिया पर पेंटिंग की अनोखी सिरीज शुरी की। उनके इस पेंटिंग को लोगों ने काफी प्रतिसाद दिया। लॉक़डाऊन खत्म होने तक इस सिरीज को जारी रखने संबंधी कुछ लोगों ने अपना अभिमत व्यक्त किया। इन पेंटिंग में हर रोज पशु-पक्षी के बीच कुस्ती के क्षण दर्शाये गये है। पहले दिन मुर्गों की कुस्ती, दूसरे दिन बैलों की कुस्ती, तिसरे दिन चिड़ियों की मस्ती, चौथे दिन कुत्तों की कुस्ती, पाँचवे दिन शेर की अपने इलाके को लेकर हो रही कुस्ती आदि विविध पेंटिंग इस दौरान साकार किये गये। लढ़ाई-झगडा किसी का भी हो इसमें दोनों में से किसी एक का भारी नुकसान होता है, ऐसा संदेश इन पेंटिंग के माध्यम से दिया गया। आपस के लढ़ाई झगडों को दूर करें और कोरोना से पूरी ताकत के साथ लढ़े, ऐसा इन चित्रों का उद्देश्य है।
लढ़ाई झगड़ों के अनेक उदाहरण है, जैसे कि कोई राशन की दुकान पर नंबर लगाने पर झगडते है, कोई बिना वजह झगडते है, फिऱ इन झगड़ों का रूपांतर हाथापाई तक और फिर बात पुलिस स्टेशन तक पहुँच जाती है। इसमें से क्या साध्य होता है? जबाव- कुछ भी नही! तो फिर एक जिम्मेदारी नागरिक के नाते हम सभी अपने हित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को मदद करें। 
आर्टिस्ट आनंद पाटिल ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान 70 से अधिक पेंटिग्ज बनाई हैं। ये पेंटिंग्ज बिक्री के लिए हैं. इन पेंटिंग को बेचने का उद्देश्य यह है कि इस पेंटिंग की कीमत का 75% भाग सहायता के रूप में सरकार को दिया जाएगा। आर्टिस्ट आनंद पाटिल ने मदद के रूप में पेंटिंग को खरीदने की अपील की है

* Let's give a helping hand *

       In the last two or three months, we have been infected with the Corona virus. We must all come together to overcome a deadly disease like this. To fight with Corona, it is important not only to join hands but also to follow the rules given by the government. Today this corona has taught us discipline and cleanliness at all levels. Doctors, police, administration are fighting day and night with the sanitation workers. Corona forced the government to lockdown the entire country. As a result, the poor suffered enough to eat. In view of this, some charitable organizations have extended a helping hand to the needy financially and in various ways. Inspired by Ashok Bhau Jain, President of Jain Irrigation Company, painter Anand Patil, as a responsible citizen, has taken this initiative with the aim of overcoming the devastating situation in Corona. However, it is a request that everyone should take a share of the salt by helping the government.

Painter Anand Patil has drawn over 70 paintings during the lockdown period. These pictures are for sale. If any of you want to buy pictures, you should call 9422276826. The purpose of selling these paintings is that 75% of the price of this painting will be given to the government in the form of aid. However, painter Anand Patil has appealed to us to help and buy paintings.



CATEGORY 1
PAINTING PRICE(For One): 3000/-























CATEGORY 2
PAINTING PRICE(For One): 5000/-





















































कृपया तुमची संपूर्ण माहिती कंमेंट बॉक्स मध्ये द्या 
Please enter your full information in the comment box



THANK YOU!

Comments

Post a Comment